Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Nikki Case Update: 'Papa hit Mummy... poured something on her...' Big revelation in Nikki case!
{"_id":"6926954ff87a0f12340edd10","slug":"nikki-case-update-papa-hit-mummy-poured-something-on-her-big-revelation-in-nikki-case-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nikki Case Update: 'पापा ने मम्मी को मारा...उनपर कुछ डाला..' निक्की केस में बड़ा खुलासा!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nikki Case Update: 'पापा ने मम्मी को मारा...उनपर कुछ डाला..' निक्की केस में बड़ा खुलासा!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 26 Nov 2025 11:21 AM IST
Link Copied
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की मौत का मामला अब हत्या और साजिश की दिशा में पहुंच गया है। कासना कोतवाली पुलिस ने अपनी विवेचना में बड़ा खुलासा करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें सबसे अहम भूमिका निभाई है मृतका के छह वर्षीय बेटे के बयान ने, जिसने घटनाक्रम को स्पष्ट कर दिया है। बच्चे ने कहा है कि “पापा ने मम्मी को मारा, उन पर कुछ डाला और आग लगा दी। इसके बाद पापा पड़ोसी की छत से कूदकर भाग गए।” यह बयान पुलिस की जांच को ठोस आधार प्रदान करता है।
चार्जशीट के मुताबिक यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसे निक्की के पति विपिन भाटी, ससुर सत्वीर, सास दया और जेठ रोहित भाटी ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने विस्तृत साक्ष्य, गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, फॉरेंसिक जांच और चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर हत्या और षड्यंत्र का केस मजबूत किया है।
22 अगस्त 2025 को निक्की की बहन कंचन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जिनमें कहीं भी गैस सिलेंडर फटने का सबूत नहीं मिला। विपिन को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने साजिश के तहत घटना के समय खुद को अलग-अलग स्थानों पर दिखाने की कोशिश की, ताकि उनकी भूमिका संदिग्ध न लगे।
फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों और नर्स ने बताया कि निक्की ने गैस सिलेंडर फटने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने इस पर सवाल उठाए, क्योंकि उसकी गंभीर हालत, कथन के वीडियो या किसी वैज्ञानिक साक्ष्य की अनुपस्थिति संदेह पैदा करती है।
ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने भी गवाही दी कि निक्की और उसकी बहन ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं, जिससे ससुराल पक्ष नाराज रहता था। यही विवाद आगे चलकर हत्या की वजह बना।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निक्की के 80% जलने की पुष्टि हुई है और मौत का कारण हाइपोवोलेमिक शॉक बताया गया है। कंचन द्वारा दिए गए कुछ वीडियो और स्क्रीनशॉट सीधे घटना से जुड़े नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने इन्हें पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि समझने के लिए महत्वपूर्ण माना है।
चार्जशीट दाखिल होने के बाद निक्की के पिता भिकारी सिंह ने पुलिस जांच पर संतोष जताया, जबकि आरोपी पक्ष के अधिवक्ता अमित भाटी बोड़ाकी ने कहा कि शीघ्र ही सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।