{"_id":"675c3752505fbc13520ee424","slug":"video-chrysanthemum-flower-show-will-run-for-two-days-in-noida","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा में दो दिन चलेगा गुलदाउदी फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों और खुशबू से सराबोर हुआ हेलीपैड ग्राउंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा में दो दिन चलेगा गुलदाउदी फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों और खुशबू से सराबोर हुआ हेलीपैड ग्राउंड
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 13 Dec 2024 07:02 PM IST
नोएडा के सेक्टर-33 में स्थित हेलीपैड ग्राउंड में 14- 15 दिसंबर को गुलदाउदी फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी शुक्रवार को देर रात तक की गई। अगर आप फूलों के प्रेमी हैं तो नोएडा के शिल्प हॉट के सामने बने सेक्टर-33 में स्थित हेलीपैड ग्राउंड में जरूर पहुंचे। जहां 14 और 15 दिसंबर को गुलदाउदी फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा। शनिवार दोपहर दो बजे इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस शो में 12 प्रजातियों के गुलदाउदी को रखा जाएगा। उन सभी प्रजातियों की जानकारी देने के लिए बॉटनी के प्रोफेसर भी यहां रहेंगे। यहां फूल के पौधों की खरीददारी भी कर सकते हैं। साथ ही गुलदाउदी के पौधों को लगाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। उद्यान निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि हेलीपैड ग्राउंड पर 14 दिसंबर से गुलदाउदी फ्लावर शो का आयोजन हो रहा है, प्रवेश निशुल्क है और उद्यान विभाग द्वारा नर्सरी की स्टॉलस, पुष्पों से बनी विभिन्न आकृतियां जैसे चंद्रयान, मोर आदि तैयार किए गए है। उन्होंने बताया कि फ्लावर शो में कुल 12 प्रजातियों की विभिन्न पौधों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। सरकारी और निजी संस्थान के स्टॉल के अलावा 20 से ज्यादा नर्सरी और स्टॉल लगाए जाएंगे। दो दिवसीय शो में 12 प्रतियोगिताएं आयोजीत होंगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। फ्लावर शो में कट फ्लावर्स और कला प्रतियोगिता का आयोजन में छह से 18 साल तक की आयु के 12 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं, व्यक्तिगत प्रवेश के लिए कट फ्लावर्स और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नटराजन ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्यों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें बच्चे सुंदर नृत्य प्रस्तुत करेगें। राजेश्वरी त्यागराजन ने बताया कि कार्यक्रमों में भारतीय संस्क्रति की झलक दिखेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।