{"_id":"675bdf25fec69541640da8aa","slug":"video-preparations-for-shri-nanda-devi-raj-jat-begins-chamoli-karanprayag","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कर्णप्रयाग में मौडवी का हुआ समापन, अब श्रीनंदा देवी राजजात की तैयारियां शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कर्णप्रयाग में मौडवी का हुआ समापन, अब श्रीनंदा देवी राजजात की तैयारियां शुरू
नौटी में मौडवी का समापन हो गया है। इसके साथ ही हर बारह वर्ष बाद आयोजित होने वाली श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई है। समिति के अनुसार वर्ष 2026 में राजजात संभावित मानी जा रही है। हिमालयी सचल महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा और इससे पहले होने वाली मौडवी हर बारह साल बाद आयोजित होती है। हालांकि मौडवी और राजजात यात्रा दोनों का आयोजन कभी 14 तो कभी इससे अधिक समय में आयोजित होता रहा है। राजजात समिति के अनुसार वर्ष 1922 में मौडवी हुई तो तीन साल बाद वर्ष 2025 में राजजात का आयोजन किया गया। इसके बाद मौडवी लंबे अंतराल के बाद 1948 में हुई। तब तक राजजात यात्रा भी नहीं हुई। इसके बाद वर्ष 1951 में राजजात यात्रा हुई। 15 साल बाद 1963 में मौडवी तो वर्ष 1968 में श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा हुई, जिसके बाद वर्ष 1980 में मौडवी तो वर्ष 1987 में राजजात का आयोजन किया गया। जबकि वर्ष 1996 में मौडवी और वर्ष 2000 में श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा हुई। अलग राज्य बनने के बाद वर्ष 2010 में मौडवी का आयोजन हुआ। तो वर्ष 2014 में राजजात का आयोजन किया गया। अब मौडवी संपन्न हो गई है। ऐसे में मान्यताओं के अनुसार 12 साल बाद आयोजित होने वाली राजजात की संभावना वर्ष 2026 में जताई जा रही है। जिसके लिए समिति और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।