Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : Delivery boys and relatives return from Noida village because streets are not numbered
{"_id":"67cb2f20d0fac578600fbca7","slug":"video-delivery-boys-and-relatives-return-from-noida-village-because-streets-are-not-numbered","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा के इस गांव में गलियों के नंबर न होने से लौट जाते हैं डिलीवरी बॉय और रिश्तेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा के इस गांव में गलियों के नंबर न होने से लौट जाते हैं डिलीवरी बॉय और रिश्तेदार
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 07 Mar 2025 11:08 PM IST
Link Copied
नोएडा के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में गली नंबर न होने से डिलिवरी बॉय और रिश्तेदार तक भटकते रहते हैं। कई बार जानकार चक्कर काटते-काटते थक कर लौट जाते हैं। ग्रामीणों ने ये बातें मंगलवार को आयोजित अमर उजाला संवाद में कहीं। उन्होंने कहा कि शहर के कई साल पहले ही गांवों की गलियों के नंबर दे दिए गए थे और साइन बोर्ड भी लगा दिए गए थे, लेकिन चौड़ा गांव में आज तक नंबर नहीं दिए गए। इस वजह से ग्रामीणों के आने वाले डाक, खत पहुंचते नहीं हैं। ऑनलाइन सामान मंगवाने पर गांव के बाहर डिलिवरी लेने जाना पड़ता है। रिश्तेदार काफी देर तक गांव के चक्कर लगाने के बाद हताश और निराश होकर लौट जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हफ्ते में सिर्फ एक बार ही कूड़ा गाड़ी आती है, बाकी दिन लोग खाली स्थान पर ही कूड़ फेंक देते हैं। इससे गंदगी के साथ-साथ नई बीमारियां भी फैल रही हैं। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी अपना कोटा पूरा करने के लिए थोड़ी देर रुकते हैं और बिना सफाई किए निकल जाते हैं। उन्होंने बताया कि यहां सीवर लाइन नाकाफी है। साथ ही गलियों में हुए अवैध अतिक्रमण के चलते लोग काफी क्कतों का सामना करना पड़ता है। कोई आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को लेकर यहां से गुजरना हो तो एंबुलेंस तक नहीं निकल सकती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।