{"_id":"67cac7c5b1056548e20386cc","slug":"mass-marriage-program-held-in-pandhana-under-cm-kanya-vivaah-and-nikah-scheme-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2700544-2025-03-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: 1137 जोड़ों ने लिए सात फेरे तो 21 ने किया निकाह कुबूल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: 1137 जोड़ों ने लिए सात फेरे तो 21 ने किया निकाह कुबूल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ कार्यक्रम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 07 Mar 2025 04:19 PM IST
मध्यप्रदेश में खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंधाना विधानसभा क्षेत्र में हुए इस आयोजन की खास बात यह रही कि यह खंडवा जिले का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह कार्यक्रम रहा।
इस ऐतिहासिक विवाह कार्यक्रम में कुल 1158 जोड़ों अपने जीवन साथी संग विवाह के बंधन में बंधे। इनमें से 1137 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेकर सम्पन्न हुआ तो वहीं यहां मौजूद कुल 21 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाकर उनके जीवन साथी को कुबूल करवाया गया। खास बात यह रही कि इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवविवाहितों को अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने इस योजना के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इससे समाज में सामूहिक विवाह की परंपरा को भी बढ़ावा मिल रहा है। वहीं, इस विवाह समारोह के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नव दम्पतियों के परिजन भी मौजूद रहे।
खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जिले का सबसे बड़े सामूहिक विवाह और निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के इस कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक छाया मोरे, खंडवा महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर इस कार्यक्रम को सामाजिक समरसता का संदेश बताया। सीएम ने कहा कि एक ही छत के नीचे विवाह के फेरों के साथ ही निकाह भी पढ़ा जा रहा है। यह सामाजिक समरसता की निशानी है। वहीं, विवाह समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कैबिनेट मंत्री नारायण कुशवाह भी शामिल हुए। उन्होंने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया। मंत्री कुशवाहा ने इस आयोजन को गरीब ओर निर्धन परिवारों के लिए वरदान बताते हुए इस तरह के सामाजिक विवाह सम्मेलनों की तारीफ भी की। वहीं, कार्यक्रम का संयोजन पंधाना विधायक छाया मोरे के द्वारा किया गया।
हजारों लोग बने साक्षी, नव दंपतियों को मिले उपहार
पंधाना ब्लॉक में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के तहत हुए इस आयोजन में शामिल प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को सरकार द्वारा 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। इसमें जोड़ों को विवाह सामग्री, आभूषण और अन्य उपयोगी सामान भी शामिल था। इसके अलावा, नवदंपतियों को सरकार की ओर से गृहस्थी शुरू करने के लिए आवश्यक वस्तुएं भी दी गईं। वहीं, यह सामूहिक विवाह समारोह अपने भव्य आयोजन के लिए यादगार बन गया। हजारों की संख्या में वर-वधू के परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग इस शुभ अवसर के साक्षी बने। मंगल गीतों और निकाह की रस्मों के बीच पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह और आनंद का माहौल देखने को मिला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।