नगर निगम की टीम लोगों की शिकायत पर ज़हहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। आवारा और घातक कुत्तों को पकड़ने के लिए यह टीम स्कीम दो लाजपत नगर पहुंची तो एक युवक ने जमकर हंगामा कर दिया। मोहल्ले के बाकी लोगों ने युवक का विरोध किया और कहा कि रोजाना ये जानवर बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सहित सभी को काट रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अलवर जिले में बीते कुछ महीनों से आवरा स्वानों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह बढ़ती हुई संख्या अब आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। अगर कोई कार्रवाई करे या आवारा स्वान को पकड़कर कहीं अन्य जगह पर भेजे तो कुछ पशुप्रेमी अड़चन करने लग जाते हैं।
ऐसा ही मामला अलवर शहर के स्कीम 02 का है। आज अलवर नगर निगम की टीम को लगातार मोहल्ले से आने वाली शिकायत के बाद आवारा और घातक स्वान को पकड़ने गयी तो वही मोहल्ले के एक पशु प्रेमी ने जमकर हंगामा कर दिया। उसकी वजह से पूरे मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और उस युवक का विरोध करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों को कहा कि आप सभी आवारा स्वान को पकड़कर ले जाओ, लेकिन पशुप्रेमी के हंगामे के चलते मामला काफी गर्म हो गया और लोग उस युवक से उलझ गए। इसके बाद नगर निगम की टीम बस एक स्वान को ही पकड़कर ही ले जाने लगी, जिसके बाद पशुप्रेमी ने गाड़ी का पीछाकर आवारा स्वान को नगर निगम की टीम से मुक्त करवा दिया।
जिस समय मौजूद धर्मेंद्र अग्रवाल, शारदा देवी, प्रेम सिंह आदि लोगों ने बताया कि मोहल्ले में आवारा स्वानों की संख्या काफी ज्यादा हो गई, जिसके चलते अब बुजुर्ग लोगों का बाहर घूमना बिल्कुल बन्द हो गया और छोटे बच्चो का खेलना भी बंद हो गया है। गली और मोहल्ले के लोग जब कहते हैं तो कुछ लोग मिलकर मोहल्ले में दादागीरी करते हैं और कहते हैं कि ऐसे ही घूमेंगे स्वान आप कुछ नहीं कर सकते हो। वहीं महिला ने बताया कि काफी लोगो के कुत्ते काटने की घटना हो चुकी है। बार-बार शिकायत के बाद आज नगर निगम की टीम आई तो कुछ डॉग लवर उनको रोक लेते हैं। आखिर जब बुजुर्ग और बच्चों को डॉग नोचकर खा जाएगा तब कहा जाएंगे ये डॉग लवर, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है।