Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
VIDEO : Industry Minister Harshwardhan Chauhan distributed prizes to meritorious students at the annual function of Kafota College
{"_id":"67c98d29af1c8166d10f8c0f","slug":"video-industry-minister-harshwardhan-chauhan-distributed-prizes-to-meritorious-students-at-the-annual-function-of-kafota-college","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कफोटा कॉलेज के वार्षिक समारोह में मेधावियों को बांटे पुरस्कार, 15 लाख रुपए देने की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कफोटा कॉलेज के वार्षिक समारोह में मेधावियों को बांटे पुरस्कार, 15 लाख रुपए देने की घोषणा
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वीरवार को राजकीय महाविद्यालय कफोटा के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने के साथ-साथ गांव में भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रही है । युवाओं को रोजगार उन्नमुखी शिक्षा प्रदान करने के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन प्रशिक्षण, डाटा साइंस व मशीन लर्निंग जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों को आरंभ किया गया है तथा स्कूलों में कृषि और बागवानी को एक अतिरिक्त विषय के रूप में जोड़ा गया है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने शिक्षा, शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि कफोटा कॉलेज उन्हीं की देन है उन्होंने हमेशा ही शिक्षा को सर्वोपरि रखा, जिस कारण दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आज भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कफोटा महाविद्यालय के खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा उन्होंने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक परिस्थिति के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहा है तो वे स्वयं अपने खर्च पर ऐसे बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आज शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में विशेष पहचान रखता है इस क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने समाज में तेजी से बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से नशे से दूर रहने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि नशे के जाल को तोड़ने का काम केवल हमारी युवा शक्ति ही कर सकती है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महाविद्यालय कफोटा के प्राचार्य डॉ कुलदीप सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने स्वागत संबोधन के दौरान महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश भर के 141 कॉलेजों में की गई कालेज रैंकिंग में टियर तीन कॉलेजों में कफोटा कॉलेज को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने शिलाई में जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन सीताराम शर्मा, निदेशक राज्य सहकारी बैंक भारत भूषण मोहिल, निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाई, एडीएम कफोटा राजेश वर्मा, बीडीओ तिलोरधार राजेश नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल जिला परिषद सदस्य माम राज,प्रधान काण्डो-च्योग शाम लाल शर्मा, प्रधान दुगाणा इंदिरा देवी सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानो के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।