{"_id":"67cad01526fbecb8410bd142","slug":"video-street-vendors-will-shift-to-vending-zones-in-yamunanagar-corporation-has-started-the-process","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में वेंडिंग जोन में शिफ्ट होंगे पथ विक्रेता, निगम ने की प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में वेंडिंग जोन में शिफ्ट होंगे पथ विक्रेता, निगम ने की प्रक्रिया शुरू
यमुनानगर की सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों से अब जाम लगने की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। नगर निगम द्वारा बनाए गए तीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन में इन रेहड़ियों का शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों स्ट्रीट वेंडिंग जोन में पथ विक्रेताओं को बूथ अलॉट कर दिए गए है। इन स्ट्रीट वेंडर्स का सेक्टर 17 के पास गणेश मार्केट के पास बने वेंडिंग जोन, प्रकाश चौक व मॉडल टाउन में जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक बने स्ट्रीट वेंडिंग जोन में बूथ अलॉट किए गए है। अब निगम द्वारा इन्हें शिफ्ट करने की पूरी तैयारी है।
शुक्रवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम सफाई निरीक्षक अमित कांबोज व टीएफआई गोपाल बक्शी की टीमों ने इन पथ विक्रेताओं को स्वयं वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने के निर्देश दिए। यदि स्ट्रीट वेंडर्स स्वयं जोन में शिफ्ट नहीं होंगे तो निगम सख्ती से स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करेंगी।बता दें कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सेक्टर 17 के नजदीक गणेश मार्केट, जगाधरी के प्रकाश चौक व मॉडल टाउन के जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाए हुए है। गणेश मार्केट स्थित वेंडिंग जोन में 196, प्रकाश चौक पर 44 व जब्बी वाला गुरुद्वारा के पास बने वेंडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 96 बूथ स्ट्रीट वेंडर्स के लिए तैयार है।
तीनों वेंडिंग जोन में पार्किंग, पानी, लाइट, शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं की गई है। बूथ के ऊपर बारिश व धूप से बचने के लिए शेड बनाए हुए है। जिनके नीचे खड़े होकर स्ट्रीट वेंडर्स अपना सामान बेच सकेंगे। पेयजल के लिए वेंडिंग स्थल पर नलों की व्यवस्था है। वेंडिंग जोन में कचरा डालने के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था होगी। 22 जनवरी तक प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत जिन स्ट्रीट वेंडर्स अर्थात रेहड़ी फड़ी वालों के पास स्ट्रीट वेंडिंग सर्टीफिकेट व लाइसेंस है। उन्हें वेंडिंग जोन के नियमों के अनुसार बूथ अलॉट किए गए थे। अब इन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
वेंडिंग जोन में रेहड़ियां शिफ्ट होने से जाम की समस्या होगी दूर -
जगाधरी के प्रकाश चौक, बस स्टैंड, पुराना रेलवे रोड, सिविल लाइन, मुख्य बाजार, खेड़ा बाजार, बूड़िया चौक, मॉडल टाउन, वर्कशॉप रोड, संतपुरा रोड, अंबाला रोड, कोर्ट रोड समेत शहर के विभिन्न मार्गाें व चौकों पर काफी संख्या में रेहड़ियां व फड़ियां लगती हैं। इससे बाजार में जाम के हालात बने रहते हैं। योजना के अनुसार 196 रेहड़ियों को गणेश मार्केट स्थित वेंडिंग जोन, 44 को प्रकाश चौक व 96 को मॉडल टाउन के जब्बी वाला गुरुद्वारा के पास बनाए गए स्ट्रीट वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। रेहड़ियां वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने से शहर की सड़कों व बाजारों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।