{"_id":"67cad0030d423b2f6104bdcd","slug":"video-direct-collision-between-bike-and-canter-in-dasna-ghaziabad","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गाजियाबाद के डासना पर हादसा, बाइक-कैंटर की सीधी टक्कर, युवकी की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गाजियाबाद के डासना पर हादसा, बाइक-कैंटर की सीधी टक्कर, युवकी की मौके पर मौत
एनएच नौ सद्भावना कट पर बाइक व कैंटर की आमने सामने की भिडंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। केंटर चालक केंटर छोड़कर भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची। एनएच नौ पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को सुचारु कराया। एनएच नौ डासना स्थित सद्भावना कट पर शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे रॉन्ग साइड डासना से मसूरी की ओर जा रहे बाइक सवार की सामने से आ रहे कैंटर से आमने-सामने की भिडंत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक केंटर के सामने से अन्दर घुस गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान डासना वेव सिटी के श्रीराम कालोनी निवासी सूरज 25 पुत्र विरेन्द्र के रुप में हुई। कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से भाग गया। सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडे ने बताया कि पुलिस को 10:30 बजे एनएच नौ सद्भावना कट पर बाइक व कैंटर की टक्कर में बाइक सवार युवक सूरज पुत्र विरेन्द्र निवासी श्रीराम कालोनी डासना वेव सिटी गम्भीर घायल हो गया। जिन्हे पुलिस ने गाजियाबाद सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कैंटर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।