{"_id":"67c424127bc25b40a005f3dc","slug":"video-people-from-many-societies-in-greater-noida-took-to-the-streets-to-protest","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ग्रेटर नोएडा में कई सोसाइटी के लोग सड़कों पर उतरे, जताया विरोध; जानें क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ग्रेटर नोएडा में कई सोसाइटी के लोग सड़कों पर उतरे, जताया विरोध; जानें क्या है मामला
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 02 Mar 2025 02:55 PM IST
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स के निवासी, नेफोवा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अन्य सोसाइटी के लोगों के साथ मिलकर शनिवार को भारी संख्या में सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने अजनारा होम्स से चेरी काउंटी पुलिस चौकी तक मार्च किया और वहां पुलिस को ज्ञापन सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन अजनारा होम्स के फैसिलिटी हेड के खिलाफ किया गया, जो लगातार निवासियों को धमकाने और अपनी पिस्टल दिखाकर डराने का काम करता है। निवासियों का आरोप है कि फैसिलिटी हेड एक आदतन अपराधी है, जो आए दिन लोगों को गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देता है। कुछ समय पहले उसने खुलेआम पिस्टल निकालकर निवासियों को धमकाया, जिससे सोसाइटी का माहौल भयभीत हो गया। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि यह लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा,हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस और प्रशासन को अब सख्त कार्रवाई करनी होगी, वरना नेफोवा बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।