मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती प्रपात में शनिवार सुबह एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान रैना विश्वकर्मा उर्फ पार्वती (17) पिता नंदलाल विश्वकर्मा निवासी रतनगवा, थाना मऊगंज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रैना शुक्रवार सुबह 11 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। दोपहर 2 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। परेशान पिता ने शाम 6 बजे मऊगंज थाना पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
इधर, शनिवार सुबह बहुती प्रपात के पास एक बैग मिलने से मामले ने नया मोड़ ले लिया। स्थानीय लोगों ने बैग खोलकर देखा, जिसमें रैना के घर का पता और पिता का मोबाइल नंबर लिखा था। उन्होंने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। जैसे ही रैना के पिता मौके पर पहुंचे, उन्होंने बेटी का बैग पहचान लिया। इसके बाद आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की गई। कुछ देर बाद चट्टानों के बीच एक किशोरी का शव नजर आया। पिता ने कपड़ों से बेटी की पहचान की, जिसके बाद नईगढ़ी पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
इधर, चौंकाने वाली बात यह है कि रैना के बैग में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा है- 'मैं इतने दिनों के लिए ही इस दुनिया में आई थी। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। जो भी मैं कर रही हूं, उसकी वजह मैं खुद हूं'। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
