Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Polling party leaves for 239 booths in Hisar Municipal Corporation, voting will be held on Sunday
{"_id":"67c2d13ca7289187a306c814","slug":"video-polling-party-leaves-for-239-booths-in-hisar-municipal-corporation-voting-will-be-held-on-sunday","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार नगर निगम में 239 बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, रविवार को होगा मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार नगर निगम में 239 बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, रविवार को होगा मतदान
नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री देकर रवाना कर दिया गया। नगर निगम हिसार के लिए 239 बूथ बनाए गए हैं। निगम चुनाव के लिए 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियां भी रखी गई हैं।
रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की गई हैं। निगम चुनाव को लेकर ड्यूटी देने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की भी खास व्यवस्था की गई है।
नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन लिए थे, उनकी जांच इत्यादि के बाद दोपहर तक 38 आवेदन करने ठीक पाए गए हैं, शेष आवेदनों की भी जांच की जा रही है। जिन कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट वोट बन गए हैं वो एक मार्च को अपने वोट के हक का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए बकायदा महाबीर स्टेडियम में ही अलग से टेबल की व्यवस्था के साथ साथ कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।
पोस्टल बैलेट पेपर से संबंधित नोडल अधिकारी भरत शर्मा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार तमाम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब 3 दिनों के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग की प्रक्रिया चली थी, उस दौरान पोस्टल बैलेट पेपर के संबंध में आवेदन मांगे गए थे, उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि फार्म 13,14,15,16 को भरने के बाद इसे बॉक्स में डालना होगा।। वोट गिनती के वक्त इन्हें खोला जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।