दिल्ली और आसपास के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। कई सारी लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय भारतीय रेलवे की तरफ से किया गया है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलने से निश्चित ही रोजाना का सफर करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
सोमवार से नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र पानीपत, पलवल, रेवाड़ी और गाजियाबाद के बीच कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। इसी तरह दिल्ली से पानीपत के बीच ट्रेनें चलेंगी बीच में कई छोटे स्टेशनों पर इन ट्रेनों का हॉल्ट भी होगा जिससे इन शहरों के बीच छोटे कस्बों और गांव में रह रहे लोगों को भी फायदा होगा।
कुरुक्षेत्र से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन सुबह 5:55 पर चलेगी और 9:35 पर दिल्ली जंक्शन पर होगी। यह ट्रेन नीलोखेड़ी, तरावड़ी, भैनी खुर्द, करनाल, सोनीपत, नरेला जैसे तमाम इलाकों से होकर गुजरेगी। इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।
दिल्ली और आसपास के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है।