महाराष्ट्र के जंगलों में मुंबई से कोई सवा सौ किमी दूर सोमवार की रात खूब मंगल हुआ। मौका था, नेटफ्लिक्स की अगले महीने रिलीज होने वाली सीरीज ‘अरण्यक’ के ट्रेलर रिलीज का। सीरीज की हीरोइन वैसे तो रवीना टंडन है जिनका इस सीरीज से डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है।
Next Article
Followed