दिवाली के उत्सव की चहल पहल उत्तर भारत में धन त्रयोदशी यानी धनतेरस से शुरू होती है लेकिन महाराष्ट्र में दीपोत्सव उससे भी एक दिन पहले यानी द्वादशी से ही शुरू हो जाता है। इस दिन पूरे सूबे के किसान मनाते हैं एक खास त्यौहार वसुबारस। भिनेत्री नयना मुके ने भी इस मौके पर गाय बछड़े की खास पूजा की और बछड़े को झूला भी झुलाया।
Next Article
Followed