Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Minister Krishan Lal Panwar said in Bhiwani, all facilities will be provided by dividing colonies on the lines of cities in the big villages of the state
{"_id":"676bd6410896672a640cb308","slug":"video-minister-krishan-lal-panwar-said-in-bhiwani-all-facilities-will-be-provided-by-dividing-colonies-on-the-lines-of-cities-in-the-big-villages-of-the-state","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में मंत्री कृष्ण लाल पंवार बोले, प्रदेश के बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटकर सभी सुविधाएं दी जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में मंत्री कृष्ण लाल पंवार बोले, प्रदेश के बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटकर सभी सुविधाएं दी जाएगी
प्रदेश के विकास एवं पंचायत, खान एवं भू-विज्ञान विभाग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटी जाएगी और गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं देकर ग्रामीण विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में हरियाणा के एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, एक हजार गांवों में महिलाओं के मनोरंजन के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलने तथा एक हजार गांव की फीरनी को पक्का कर लाइटें लगवाई जाएंगी।
प्रदेश के 19 हजार में से छ हजार तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। किसानों के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन भी दिए जाएंगे तथा गरीब परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगवाएं जाएंगे। प्रदेश के गरीब परिवारों को नि:शुल्क रिहायशी प्लाट दिए जाएंगे। पांच लाख गरीब परिवारों को मकान दिए जाएंगे।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान गुरुग्राम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया। मंत्री पंवार ने कहा कि आज लाभपात्रों के खातों में सीधे रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं और कोई बिचौलिया नहीं है, जबकि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को गुड गवर्नेस डे अर्थात सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। लगातार 10 वर्षों से इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों की दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को विश्व में मजबूत किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में महिलाओं और पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनके स्वावलंबन के लिए प्रयासरत है। इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बाजार सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। केंद्र सरकार ने ड्रोन दीदी के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत लाखों महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर उनकी आय बढ़ाई जा रही है। सरकार वर्तमान काल में दो लाख सरकारी नौकरी देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व गरीबों के काम्या के लिए निरंतरता रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मंत्री पंवार ने जिला स्तर पर तीन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से पहला पुरस्कार पीओआइसीडीएस को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार पुलिस साइबर क्राइम टीम और सिंचाई विभाग की टीम को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया। पंवार ने कहा कि यह पुरस्कार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठा व लग्न से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।