Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Youth in Bhiwani said, after serving the country for four years, they will also test the government's announcement
{"_id":"67323fab2c09e88d800d0832","slug":"video-youth-in-bhiwani-said-after-serving-the-country-for-four-years-they-will-also-test-the-governments-announcement","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में युवा बोले, चार साल देश सेवा कर फिर सरकार की घोषणा को भी परखेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में युवा बोले, चार साल देश सेवा कर फिर सरकार की घोषणा को भी परखेंगे
भिवानी में भीम स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती के फिजिकल परीक्षा का मंगलवार को अंतिम दिन है। भिवानी और चरखी दादरी के तहसील बौंदकला, भिवानी और बहल के अभ्यर्थी लेंगे। इसी तरह सोमवार को भिवानी व महेंद्रगढ़ के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। युवाओं से जब पूछा गया कि सेना की चार साल की नौकरी पूरी करने के बाद क्या करेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार सेना में देश सेवा के लिए भर्ती हो जाए। उसके बाद जो सेना में रह कर अच्छा करेगा। उसको सेना में आगे सर्विस करने के लिए मौका मिलेगा। इसके अलावा सरकार भी वादा कर रही है कि सेना से रिटायर के बाद वो उन्हें सरकारी नौकरी देंगे। इस बात पर युवाओं से पूछा गया कि सरकार की पक्की नौकरी देने के वादे पर वो विश्वास करते हैं। इसका जवाब में युवाओं ने कहा कि एक बार सरकार को विश्वास कर परखना चाहिए। अगर सरकार अपनी बात से मुकर भी जाती है तो उन्हें इस चीज का कोई गिला शिकवा नहीं रहेगा। क्योंकि जो सेना में भर्ती होने के लिए आया है। उसके लिए सबसे पहले देश सेवा है। कोई फर्क नहीं पड़ता सरकार नौकरी या पक्की पैंशन देगी या नहीं। फिलहाल वो सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं। कुछ युवाओं ने कहा कि आज के समय में रोजगार सबसे जरूरी है। इसलिए रिटायर के बाद सरकार नहीं देगी तो भी कहीं ना कहीं वो नौकरी प्राप्त कर लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।