Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Employees staged a protest in Tohana, Fatehabad, against the negligence of the sub-divisional officer
{"_id":"6957897c7f3da65a420a1bbc","slug":"video-employees-staged-a-protest-in-tohana-fatehabad-against-the-negligence-of-the-sub-divisional-officer-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में उपमंडल अधिकारी की अनदेखी के विरोध में कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में उपमंडल अधिकारी की अनदेखी के विरोध में कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सब-डिवीजन ग्रामीण में कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी (ग्रामीण) की कार्यशैली के विरोध में दो घंटे का रोष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन यूनियन द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी उपमंडल अधिकारी द्वारा बैठक का समय न दिए जाने के कारण किया गया।
यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि विभागीय समस्याओं एवं लंबित मांगों को लेकर उपमंडल अधिकारी को कई बार लिखित रूप से अवगत करवाया गया, लेकिन इसके बावजूद न तो बैठक करवाई गई और न ही समस्याओं का समाधान किया गया। उपमंडल अधिकारी का यह रवैया कर्मचारियों की अनदेखी और तानाशाहीपूर्ण सोच को दर्शाता है। इस रोष प्रदर्शन का संचालन कर्मवीर लाइनमैन द्वारा किया गया, जबकि प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट टोहाना के प्रधान सूरजमल नैन (लाइनमैन) ने की।
प्रदर्शन में महासंघ के ब्लॉक सचिव शमशेर (लाइनमैन), यूनिट कैशियर मनदीप (लाइनमैन), सब यूनिट धारसूल सचिव दीपक कुमार (लाइनमैन), लोकेश (AFM), विकाश (AFM), मनोज (LM), उदयवीर LDC, विजय जांगड़ा (LM) सहित अन्य कर्मचारी साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उपमंडल अधिकारी द्वारा शीघ्र ही यूनियन के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उपमंडल अधिकारी ग्रामीण टोहाना की होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।