Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
The operation theatre at the civil hospital in Fatehabad will remain closed for seven days, and no cesarean deliveries will be performed.
{"_id":"6973300edbac6118ca02a840","slug":"video-the-operation-theatre-at-the-civil-hospital-in-fatehabad-will-remain-closed-for-seven-days-and-no-cesarean-deliveries-will-be-performed-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में नागरिक अस्पताल में सात दिन के लिए ऑपरेशन थियेटर बंद, नहीं होंगी सिजेरियन डिलिवरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में नागरिक अस्पताल में सात दिन के लिए ऑपरेशन थियेटर बंद, नहीं होंगी सिजेरियन डिलिवरी
नागरिक अस्पताल में अगर सामान्य सर्जरी या फिर सिजेरियन डिलिवरी की सोच रहे है तो आपके लिए ये महत्वपूर्ण खबर है। नागरिक अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन थियेटर को सात दिन के लिए बंद कर दिया है। अस्पताल में अब सात दिन के लिए न तो जनरल ऑपरेशन होंगे और न सिजेरियन डिलिवरी हो पाएंगी। नागरिक अस्पताल प्रशासन ने सुंदरीकरण कार्य के चलते ऑपरेशन थियेटर को बंद करने का फैसला लिया है।
नागरिक अस्पताल में सामान्य सर्जरी के लिए आने वाले मरीजों को सात दिन बाद का समय दिया जाएगा। इसके अलावा सिजेरियन डिलिवरी को नागरिक अस्पताल से अग्रोहा मेडिकल में रेफर किया जाएगा। इस संबंध में नागरिक अस्पताल प्रशासन ने अग्रोहा मेडिकल प्रशासन को पत्र लिख दिया है।
-
रोजाना होती है चार से पांच सिजेरियन ऑपरेशन
नागरिक अस्पताल में सामान्य डिलिवरी सुविधा जारी रहेगी। लेकिन अगर सिजेरियन डिलिवरी की जरूरत पड़ती है तो अग्रोहा भेजा जाएगा। नागरिक अस्पताल में रोजाना 4 से 5 सिजेरियन डिलिवरी होती है। सीएचसी या फिर पीएचसी पर विशेषज्ञ न होने से सिजेरियन डिलिवरी केस को नागरिक अस्पताल में ही रेफर किया जाता है। यहां पर सिजेरियन डिलिवरी के लिए निजी अस्पताल के विशेषज्ञ को भी पैनल पर लिया गया है।
नागरिक अस्पताल में साढ़े 9 करोड़ से हो रहा है सुंदरीकरण
नागरिक अस्पताल में पिछले साल जुलाई माह में सुंदरीकरण कार्य शुरू हुआ था जो कि अभी तक जारी है। बजट न आने से काम बीच में कई दिनों तक बंद भी रहा है। बजट आने के बाद दोबारा से लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू किया है। अस्पताल प्रशासन अधिकारियों का कहना है कि सरकारी अवकाश के कारण ओपीडी बंद रहेंगी, इस दौरान ही ओटी के सुंदरीकरण का फैसला लिया गया है ताकि बोझ न पड़े।
नागरिक अस्पताल में सात दिन तक ऑपरेशन थियेटर बंद रहेगा। इस दौरान अग्रोहा मेडिकल में मरीजों को रेफर किया जाएगा। मरीजों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। -डॉ.बुधराम, सिविल सर्जन।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।