{"_id":"676a53daa1a00e7ecf0ad5e5","slug":"video-foundation-level-one-exam-begins-in-jhajjar-2450-will-appear-for-the-exam","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : झज्जर में बुनियाद लेवल एक की परीक्षा शुरू, 2450 देंगे परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : झज्जर में बुनियाद लेवल एक की परीक्षा शुरू, 2450 देंगे परीक्षा
बुनियादी लेवल-1 की बैच 2025-27 सत्र की खंड स्तरीय परीक्षा मंगलवार को जिले के 6 केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा के लिए जिले में 6 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 2450 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा को लेकर 30 हजार रुपये का बजट भी जारी किया है। वहीं परीक्षा व्यवस्था लेकर निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र जारी कुछ निर्देश दिए हैं।
जारी किए गए पत्र के अनुसार विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम अंकित होगा। परीक्षा के समुचित क्रियान्वयन व सुचारू संचालन के लिए जिला विज्ञान विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं संबंधित विद्यालय मुखिया परीक्षा के लिए अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे।
विद्यार्थी परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले पहुंच गए थे। सुबह साढ़े दस बजे विद्यार्थियों ने अपना स्थान ग्रहण किया। परीक्षा का समय सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक हैं।
ये सामान लाना अनिवार्य
विद्यार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी, दो पैन, पानी की बोतल व पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आनी थी।
बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा के लिए यह बनाए गए परीक्षा केंद्र और विद्यार्थियों की संख्या
-राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़-300
-पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़-300
-राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी-500
-पीटीएसडीएस राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर-700
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल-350
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तुम्बाहेड़ी-300
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।