{"_id":"67698f80200b8d98aa076dd0","slug":"video-half-yearly-examination-started-in-bhadohi-167-lakh-students-participated","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू, 1.67 लाख विद्यार्थी हुए शामिल, पांचवीं तक मौखिक और छह से आठवीं तक लिखित परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू, 1.67 लाख विद्यार्थी हुए शामिल, पांचवीं तक मौखिक और छह से आठवीं तक लिखित परीक्षा
ज्ञानपुर जिले के परिषदीय स्कूलों में सोमवार से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन प्राइमरी में मौखिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लिखित परीक्षा हुई। पहली से आठवीं तक कुल एक लाख 67 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। डीआईओएस अंशुमान और बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने औराई के कुछ स्कूलों में पहुंचकर परीक्षा की हकीकत देखी। सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक प्राथमिक विद्यालयों में मौखिक परीक्षाएं हुई। प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर प्रथम, द्वितीय, घरांव में शिक्षकों ने बच्चों से मौखिक सवाल पूछे। जिसका बच्चों ने जवाब भी दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर, अजयपुर, कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर, चितईपुर आदि विद्यालयों में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृह शिल्प एवं दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा की लिखित परीक्षाएं हुई। परीक्षा को लेकर स्कूलों में गहमागहमी का माहौल रहा। 24 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो और तीन की गणित, कक्षा चार व पांच की हिंदी व कक्षा छह, सात व आठ की संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा तीन, चार व पांच की संस्कृत व उर्दू और कक्षा छह, सात और आठ के लिए सामाजिक विषय की परीक्षा होगी। 26 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा तीन के लिए हिंदी, कक्षा चार व पांच के लिए सामाजिक विषय और कक्षा सात, आठ की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा दो, तीन, चार व पांच की अंग्रेजी और छह, सात व आठ की गणित विषय की परीक्षा होगी। बीएसए ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हो रही है। परीक्षा को लेकर बच्चे उत्साहित हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।