{"_id":"676980f7cf9455ecde09d33d","slug":"video-claim-of-having-a-statue-of-mahakali-inside-the-wall-of-shahi-bridge-of-jaunpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जौनपुर के शाही पुल की दीवार के अंदर महाकाली की मूर्ति होने का दावा, श्रद्धालुओं में आक्रोश, हुआ पूजन दिया अल्टीमेटम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जौनपुर के शाही पुल की दीवार के अंदर महाकाली की मूर्ति होने का दावा, श्रद्धालुओं में आक्रोश, हुआ पूजन दिया अल्टीमेटम
संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में भी हर दिन भगवान की मूर्तियों को लेकर विवाद सामने आ रहा है। सोमवार को हिंदू पक्ष के लोग शाही पुल के नीचे गुंबद के पास पहुंचे। जहां उन्होंने मां काली की प्रतिमा को दीवार में बंद करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। उन्होंने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए दीवार गिराने को कहा, नहीं तो स्वयं गिराने की बात कही।
स्वामी अंबुजानंद ने बताया कि शाही पुल के गुंबद के नीचे महाकाली का स्थान है। यहां पर सदियों से लोग पूजा-पाठ करते चले आ रहे हैं। पुल के निर्माण से चार सदी पहले ही करीब 12 वीं सदी का महाकाली का मंदिर बनाया गया होगा। कुछ साल पहले प्रशासन के लोगों ने इसको बंद करा दिया और कहा कि इसको जल्द खोल दिया जाएगा। ऐसे में उन सभी श्रद्धालुओं की मांग है कि दीवार को तोड़ा जाए तभी पता चल सकेगा कि अंदर देवी की मूर्ति है या नहीं। अगर नहीं होगी तो तुरंत दीवार बंद करा दी जाएगी। इसके लिए वह सभी श्रद्धालुगण प्रशासन से मांग करते हैं कि दो दिनों के अंदर दीवार को तोड़ा जाए अन्यथा दीवार स्वयं गिराने की कार्रवाई करेंगे। इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसको लेकर पुरातत्व विभाग से बात की जाएगी कि यहां मंदिर था या नहीं। ऐसे ही दीवार कोई कैसे तोड़ सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।