{"_id":"676921a1b00ea982b40fb6d1","slug":"video-there-is-a-huge-amount-of-paddy-stuck-in-182-paddy-procurement-centers-in-mahasamund","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महासमुंद में 182 धान खरीदी केंद्रों में बड़ी मात्रा में जाम है धान, 40 लाख 90 हजार कुंतल की हुई खरीदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महासमुंद में 182 धान खरीदी केंद्रों में बड़ी मात्रा में जाम है धान, 40 लाख 90 हजार कुंतल की हुई खरीदी
छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले सहित प्रदेश में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा किसानों से खरीदे जा रहे समर्थन मूल्य में धान की अवधि एक माह से अधिक हो गया है। 31 जनवरी तक नियमानुसार यह खरीदी की जानी है। समितियों में बम्पर धान की आवक और सुस्त गति से हो रहे धान उठाव के चलते महासमुंद जिले के 182 धान खरीदी केंद्रों में धान बड़ी मात्रा में जाम है। यदि आंकड़ों की बात करें तो महासमुंद जिले के 182 धान खरीदी केंद्रों में 40 लाख 90 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसमें केवल अब तक मिलरों और ट्रांसपोर्टर द्वारा 4 लाख 50 हजार क्विंटल धान का उठाव हो पाया है, अभी भी करीब 35 लाख क्विंटल धान संग्रहण केंद्रों में जाम है।
मार्कफेड विभाग ने मिलरों को 10 लाख 44 हजार क्विंटल धान के उठाव का टीओ-डीओ जारी कर दिया है। धान का सही समय में उठाव नहीं होने के कारण कई धान खरीदी केंद्रों में अब खरीदी को लेकर संकट मंडरा रहा है। समय पर उठाव नहीं होने के कारण आने वाले समय में धान की खरीदी प्रभावित भी हो सकती है। जिससे किसान और समिति प्रभारी सभी चिंतित नजर आ रहे हैं। हालांकि मामले में मार्कफेड के अधिकारी जहां जहां विपरीत परिस्थिति बन रही है वहां वहां चिन्हांकन कर धान पहले उठाने की बात कर रहे है। और धान खरीदी प्रभावित नहीं होने का दावा कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।