दौसा साइबर क्राइम पुलिस थाना ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से 9.40 लाख रुपये ठगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी कंपनी बनाकर बैंक में खाता खोलवाया और कमीशन पर साइबर ठगी की रकम हासिल की।
पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि दौसा पुलिस साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस उप अधीक्षक बृजेश कुमार मीना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। परिवादी मानसिंह पुत्र हरसहाय, निवासी पीपलकी मानपुर ने 18 मई 2024 को साइबर क्राइम थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मानसिंह ने बताया कि वह फेसबुक पर "Wealth Mistry Plan 500% Income" के नाम से एक विज्ञापन देख रहा था, जिसमें व्हाट्सएप जॉइन करने का विकल्प था। मानसिंह ने व्हाट्सएप जॉइन किया, जहां उसे LIKPIPO EA नामक एप पर खाता बनाने के लिए कहा गया। एप पर खाता बनाकर उसे ट्रेडिंग करने के लिए पैसे डिपोजिट करने के लिए खाता नंबर दिया गया। मानसिंह ने इस निर्देश का पालन करते हुए 8 बार में कुल 9,40,023 रुपये का ट्रांजेक्शन किया, लेकिन उसे कोई लाभ नहीं मिला।
मानसिंह ने साइबर क्राइम पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने 21 दिसंबर शनिवार को जामनगर गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार किया। इस पहले मामले में एक आरोपी पवन नायक को प्रदेश के गंगानगर जिले से गिरफ्तार किया जा चुका है।
गुजरात का रहने वाला है आरोपी
आरोपी ने फर्जी कंपनी बनाकर बैंक में चालू खाता खोला और कंबोडिया, वियतनाम जैसे देशों में बैठे साइबर ठगों के माध्यम से ठगी की रकम हासिल की। गिरफ्तार आरोपी वत्सल जोशी जामनगर गुजरात का निवासी है।