रोटरी क्लब आबूरोड के तत्वावधान में आबूरोड स्थित होटल रॉयल हेरिटेज में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी, साथ ही आगामी 25 दिसंबर को शहर के दरबार स्कूल परिसर में होने वाले रोटरी मेले के बारे में भी बताया गया।
पत्रकार वार्ता में रोटरी क्लब आबूरोड के अध्यक्ष मनीष जैन और सचिव संजय गर्ग ने बताया कि आबूरोड का ब्लड बैंक क्लब का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसमें 85 लाख और 35 लाख की राशि सहित तीन चरणों में कार्य करवाए गए थे। अब ब्लड बैंक को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में यहां बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अजय सिंह और मुकेश गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। दरबार स्कूल में मंच, सांतपुर स्कूल में एक कमरे का निर्माण और अर्बुद बालिका विद्यालय में रंगमंच का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा, आबूरोड बस स्टैंड पर बनी प्याऊ को जल्द ही नए रूप में देखा जा सकेगा। क्लब द्वारा रेलवे स्टेशन पर भी शौचालय लगवाए गए हैं और समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न प्रकार की सहायता दी जाती है।
शहरवासियों के मनोरंजन के लिए 25 दिसंबर को होगा रोटरी मेला
रोटरी मेला 2024 के प्रभारी डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि शहर के दरबार स्कूल परिसर में दो साल बाद रोटरी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में लोग पहली बार बोटिंग का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा, गुजरात की मशहूर आर्केस्ट्रा पार्टी की प्रस्तुतियां भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। मेले में ऊंट सवारी, घुड़सवारी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खानपान का भी आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा, मेले में कई लुप्त होते हुए पारंपरिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर समाजसेवी भगवान अग्रवाल और हरीश अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे।