Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bhadohi News
›
VIDEO : Patients are increasing in Bhadohi, patients doubled in health fair more number of children were seen in health fair
{"_id":"676843e17b0d226ac00f489e","slug":"video-patients-are-increasing-in-bhadohi-patients-doubled-in-health-fair-more-number-of-children-were-seen-in-health-fair","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही में बढ़ रहे मरीज, स्वास्थ्य मेले में दोगुना हुए स्वास्थ्य मेले में मरीज, बच्चों की अधिक दिखी संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही में बढ़ रहे मरीज, स्वास्थ्य मेले में दोगुना हुए स्वास्थ्य मेले में मरीज, बच्चों की अधिक दिखी संख्या
ज्ञानपुर जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों का असर देखा गया। मेले में अधिकतर बच्चे पहुंचे। जिन्हें सर्दी-जुकाम से परेशान रहे। चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों सर्दी-जुकाम होने के बाद लोग दो से तीन सप्ताह तक परेशान रह रहे हैं। 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल मरीजों का उपचार हुआ। इस बार हर बार से दो गुना मरीज स्वास्थ्य मेले में पहुंचे। बीते एक सप्ताह से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ा है। मेले में ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द के पहुंचे। इन्हें चिकित्सकों ने दवा उपलब्ध कराई। अमर उजाला की टीम स्वास्थ्य मेले की पड़ताल की। दोपहर करीब 12.05 बजे चकटोडर पीएचसी पहुंची। जहां डॉ. अमल सिंह मरीज देखते मिले। आयुर्वेदिक स्टाॅल लगा रहा। तीन आयुर्वेद के भी मरीजों का भी उपचार किया। टीम कसियापुर पर 1.15 बजे पहुंची। जहां डॉ. संतोष यादव मरीज देखते मिले। उन्होंने बताया कि 65 मरीज देखे गए हैं। मरीजों को जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। बदलते मौसम के बीच सेहत को लेकर हर कोई सतर्क रहे। कटरा, सेमराध, लालानगर, दुर्गागंज, जयरामुपर, हरिहरपुर आदि पीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न बीमारी से ग्रसित कुल 2748 मरीज पहुंचे। मेले में आने वाले मरीज व तीमरदारों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेहत को लेकर सजग किया गया। जैसे गर्म कपड़ा पहने, गुनगुना पानी का सेवन करें। ठंडा खाद्दय पदार्थ के सेवन से बचे। डॉ. अमल सिंह ने बताया कि इन दिनों मौसम बदला है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति को सर्दी-जुकाम से बीमार हो रहा है तो वह दो से तीन सप्ताह तक इसका असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।