संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा विरोध व्यक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने देश के गरीब, वंचित और असहाय लोगों को सम्मान दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा, "सदन में डॉ. अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी न केवल उनका अपमान है, बल्कि इससे पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और देशभर में आंदोलन करेगी।"
अमित शाह से इस्तीफे की मांग
जितेंद्र सिंह ने मांग की कि अमित शाह को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया कि वे टेलीविजन पर आकर पूरे देश से माफी मांगें। जितेंद्र सिंह ने सदन में राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। धक्का देने वाले मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वह किसी को धक्का कैसे मार सकता है?"
टीकाराम जूली का बयान
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "अमित शाह का यह कहना कि 'अंबेडकर को अब फैशन बना लिया गया है', बेहद अपमानजनक है। भाजपा ने सिर्फ अडानी को बढ़ावा देने का काम किया है और देश को गलत दिशा में ले जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर सदन में हंगामे के दावे सही हैं, तो सीसीटीवी फुटेज जनता के सामने पेश किए जाएं।
कांग्रेस करेगी देशव्यापी आंदोलन
कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भाजपा पर संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "डॉ. अंबेडकर, जिन्होंने गरीब और वंचित लोगों को सम्मान दिलाया, उनके अपमान को देश कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस अब देशभर में बड़े मार्च और आंदोलन करेगी, जब तक कि अमित शाह माफी नहीं मांगते और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते।"
भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति, बेरोजगारी, और किसानों के मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के असल मुद्दों को छोड़कर सिर्फ विभाजनकारी राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने अमित शाह की टिप्पणी को देश के संविधान और डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया और इसे लेकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर माफी और इस्तीफा नहीं दिया गया, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।