Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Gwalior Divorced woman raped after mixing drugs in cold drink Pornographic photos exploited by blackmailing
{"_id":"6766ed31e8ba08addf05bcc8","slug":"video-gwalior-divorced-woman-raped-after-mixing-drugs-in-cold-drink-pornographic-photos-exploited-by-blackmailing","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gwalior Crime: कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior Crime: कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 21 Dec 2024 10:04 PM IST
Link Copied
ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया फ्रेंड द्वारा एक तलाकशुदा महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म और फिर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी का है। आरोपी की महिला मित्र से मुलाकात सोशल साइट्स पर हुई थी। काफी लंबे समय तक सोशल साइट्स पर बात करने के बाद आरोपी के द्वारा महिला को मिलने के लिए बुलाया और फिर मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।
इतने से भी आरोपी का मन नहीं भरा। आरोपी बार-बार महिला को मिलने के लिए बुलाता रहा। जब महिला के द्वारा मना किया गया, आरोपी के द्वारा उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि महिला की मुलाकात आरोपी से सोशल साइट्स पर हुई थी। महिला मूलत: उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाली है और वह तलाकशुदा है। जबकि आरोपी अरुण सोलंकी ग्वालियर के सिकंदर कंपू का रहने वाला है। सोशल साइट्स पर बात होने के बाद महिला और आरोपी के द्वारा नंबर का आदान-प्रदान किया गया और उसके बाद उनकी फोन पर बात होने लगी। आरोपी के द्वारा जब पीड़ित महिला का भरोसा जीत लिया गया, तब उसे घूमाने के बहाने आरोपी अपनी कार में ले गया और वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशीली कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद महिला बेहोश हो गई।
महिला को जब होश आया तब उसने आरोपी अरुण को अपने बगल में बैठा पाया। अरुण के द्वारा यह बताया गया कि महिला की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद नींद लग गई थी। दोस्त के द्वारा उसके कुछ फोटो खींच लिए गए। महिला ने जब वह फोटो देखी तो वह सारे फोटो आपत्तिजनक थे। उसके बाद अरुण पीड़ित महिला को ब्लैकमेल कर अपने साथ होटल ले गया। उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला।
इस घटना के बाद अरुण का जब मन करता, वह उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता।महिला के द्वारा कई बार इस बात का विरोध भी किया गया। परंतु अरुण नहीं माना और लगातार उसे धमकाता रहा। इसी बात से तंग आकर पीड़ित महिला थाने पहुंची और अरुण के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।