{"_id":"67668db3d4756074b60fa8a5","slug":"video-amatha-ma-sapa-karayakaratao-na-kaya-kalkatarata-ka-gharava-gahamatara-ka-khalfa-ka-narabja","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अमेठी में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
संसद में केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर कई पार्टियों एवं संगठनों में आक्रोश है। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के समर्थन में नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री के विरुद्ध मोर्चा खोला। राष्ट्रपति को संबोधित दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से बाबा साहब पर की गई टिप्पणी आपत्तिजनक है। देश व प्रदेश में दलित पिछड़ों वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
इस टिप्पणी से दलित पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाने के उद्देश्य से दलित पिछड़ों में खुशहाली लाना चाहती है। लेकिन, इस तरह की टिप्पणी सभी की भावना को आहत करती हैं।
कार्यकर्ताओं ने भारत के केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के लिए जनता से माफी मांगने और टिप्पणी पर गृहमंत्री को हटाए जाने की मांग उठाई है। इस मौके पर सिंधु जीत सिंह, राजेश मिश्रा, गुंजन सिंह, जय सिंह, प्रताप यादव, मुकेश यादव, संग्राम सिंह, अरशद अहमद, विमला सरोज, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर बैठकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उसके बाद कार्यकर्ता जबरन कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक हुई। ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे, एसडीएम दिग्विजय सिंह के बाद कार्यकर्ता शांत हुए और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
सपाईयों के प्रदर्शन को जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जगह-जगह पुलिस तैनात रही। इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखाई पड़ी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।