Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi: Excise department takes strict action in case of sale of spurious liquor, license of accused canceled
{"_id":"6766f72eb30662062007ab5f","slug":"case-of-sale-of-spurious-liquor-in-derna-government-liquor-shop-excise-department-team-raided-the-house-of-absconding-accused-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2441934-2024-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi : नकली शराब बिक्री के मामले में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, फरार आरोपी की दुकानों के लाइसेंस निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi : नकली शराब बिक्री के मामले में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, फरार आरोपी की दुकानों के लाइसेंस निरस्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sat, 21 Dec 2024 11:13 PM IST
जिले की आबकारी टीम ने डेरना गांव में नकली शराब बिक्री मामले में फरार आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसकी अजमेर में संचालित दो शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। टीम ने आरोपी के गांव में दबिश देकर नकली शराब बरामद की, जिसे नदी-नाले में बहा दिया गया था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को आबकारी विभाग की विशेष टीम ने डेरना गांव की सरकारी शराब दुकान पर छापा मारकर नकली होलोग्राम और लेबल लगी शराब के 9 कार्टन बरामद किए थे, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में फरार आरोपी गोविंद सिंह का नाम सामने आया था, जिसकी तलाश में टीम ने अजमेर के नवेदा बेरा, सराधना के गांव भांवता में दबिश दी। छापेमारी के दौरान गोविंद सिंह के गुर्गों ने असली और नकली शराब में फर्क न कर पाने के कारण शराब को नदी-नाले में फेंक दिया। टीम को मौके से शराब के पव्वे और खाली कार्टन मिले। विभाग ने शेष शराब को जब्त कर ग्रामीणों को नकली शराब के उपयोग से बचने की अपील की।
आबकारी निरीक्षक ने गांव में पर्चे चस्पा कर ग्रामीणों को नकली शराब के खतरों के प्रति सतर्क किया। आरोपी गोविंद सिंह के कार्यालय और घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह फरार मिला। मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश उर्फ नाथूराम की जमानत पहले ही खारिज हो चुकी है। फरार आरोपी गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए आबकारी आयुक्त राजस्थान के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित की गई है। टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को आबकारी आयुक्त नकाते शिवप्रसाद मदन और अतिरिक्त आयुक्त सीमा कविया के निर्देशन में नकली शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान नकली शराब के कई कार्टन बरामद किए गए थे। आबकारी विभाग ने सिरोही की डेरना शराब दुकान के साथ ही अजमेर में गोविंद सिंह के नाम से संचालित दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। आगामी दिनों में विभाग द्वारा सभी शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा और अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।