अलवर जिले बड़ोदामेव थाना पुलिस ने क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। यह गिरोह सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात करता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थाना अधिकारी बने सिंह ने बताया कि पीड़ित ने 12 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, पीड़ित परिवार निजी कार्य से तीन दिन के लिए जोधपुर गया हुआ था। जब वे वापस लौटे, तो घर के सभी ताले टूटे हुए मिले। घर के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त था, और नगदी व जेवरात गायब थे। सूचना पर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की। कई स्थानों पर दबिश के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों और एक बाल अपचारी को पकड़ा।
आरोपियों से बरामदगी
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान 3 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में गहने बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में सचिन (22), दीपक (32) और जुबेर (21) शामिल हैं। आरोपियों के पास से 27,300 रुपये नकद, 9 चांदी की पायजेब, 30 चुटकी, 9 चांदी की गिन्नियां, 45 चांदी के सिक्के, 15 चांदी के बिस्किट, 1 सोने की झुमकी और 1 सोने की अंगूठी बरामद की गई है।
रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ जारी
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे की भी संभावना है। वहीं, विधि से संघर्षरत बालक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।