Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
A meeting of the Building Construction Workers Union was held at the labor shed in Julana, Jind, where the workers expressed their anger against the government
{"_id":"6968828596bdb4a31c0f07dc","slug":"video-a-meeting-of-the-building-construction-workers-union-was-held-at-the-labor-shed-in-julana-jind-where-the-workers-expressed-their-anger-against-the-government-2026-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के जुलाना की लेबर शेड में भवन निर्माण कामगार यूनियन की बैठक, मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के जुलाना की लेबर शेड में भवन निर्माण कामगार यूनियन की बैठक, मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष
कस्बे की लेबर शेड में भवन निर्माण कामगार यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मजदूर नेता सुभाष पांचाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सुभाष पांचाल ने कहा कि सरकार द्वारा लेबर विभाग की वेबसाइट को जांच के नाम पर लंबे समय से बंद रखा गया है, जिससे पंजीकृत भवन निर्माण कामगारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि साइट बंद होने के कारण मजदूरों को सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ जैसे छात्रवृत्ति, शादी सहायता, चिकित्सा सहायता, औजार सहायता व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सुभाष पांचाल ने आरोप लगाया कि लेबर विभाग की लापरवाही और उदासीन रवैये के चलते मजदूर आर्थिक संकट से गुजरने को मजबूर हैं। कई मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और परिवारों के सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के हितों की बात तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। बैठक में मौजूद मजदूरों ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि लेबर विभाग की साइट को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके। इसके साथ ही लंबित लाभों का शीघ्र भुगतान करने और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए स्थायी समाधान की मांग की गई।
बैठक के दौरान मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष प्रकट किया। मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन तेज करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर कामरेड सुल्तान जांगड़ा, दीनदयाल, दलबीर, गुलाब आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।