Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
2,000 kg of fake mawa seized from a bus going from Bikaner to Chandigarh in Kaithal; driver and conductor arrested
{"_id":"68ee0fa92520d877a0010b57","slug":"video-2000-kg-of-fake-mawa-seized-from-a-bus-going-from-bikaner-to-chandigarh-in-kaithal-driver-and-conductor-arrested-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल में बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही बस से 2 हजार किलो नकली मावा जब्त, ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल में बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही बस से 2 हजार किलो नकली मावा जब्त, ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार
कैथल में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही एक यात्री बस के नीचे छिपाकर ले जाए जा रहे करीब 2 हजार किलो नकली मावा को तितरम मोड़ पर पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रात के समय की गई, जिसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। विभाग ने मावा जब्त कर नष्ट कर दिया, जबकि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, देर रात हिसार की ओर से आ रही इस बस को फूड सेफ्टी अधिकारियों ने तितरम मोड़ पर रोक लिया। तलाशी के दौरान बस के लगेज एरिया (सामान रखने वाले स्थान) में 100 टीनों में पैक नकली मावा छिपा मिला। यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी, क्योंकि मावा को इतनी सफाई से छुपाया गया था कि कोई शक न हो। प्राथमिक जांच में मावा पूरी तरह नकली पाया गया, जिसमें मिल्क पाउडर, रिफाइंड तेल या अन्य मिलावटी पदार्थों का इस्तेमाल होने का संदेह है।
ड्राइवर रामरत्न ने पूछताछ में कबूल किया, "हम बीकानेर से चंडीगढ़ बस चला रहे थे। बस में मावा लादा गया था। हमें पार्टी का नाम नहीं पता, लेकिन फोन नंबर देकर बताया गया था कि यह कहां पहुंचाना है। हिसार में कुछ टीन उतार चुके थे, बाकी कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में उतारने थे।" जब ड्राइवर से खरीद बिल और लाइसेंस मांगे गए, तो वह दिखा नहीं सका।
विभाग को शक है कि यह मावा बीकानेर से हरियाणा के विभिन्न जिलों में मिठाई दुकानों तक पहुंचाया जा रहा था।फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. पवन चहल ने बताया, "हमें गुप्त सूचना मिली थी कि बीकानेर से नकली मावा हरियाणा में सप्लाई किया जा रहा है, जिसमें कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल और अंबाला शामिल हैं।
रात करीब 3 बजे हमने नाका लगाया और बस को पकड़ लिया। मावा जब्त कर नष्ट कर दिया गया है, सैंपल लैब भेजे गए हैं। ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।"पुलिस और विभाग की कार्रवाईकार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस को बुलाया गया, जिसने ड्राइवर रामरत्न और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।