Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
In Kurukshetra, Chief Minister Naib Saini targeted Congress; said- 'They made the poor even poorer, people like Robert Vadra became rich
{"_id":"687a14ae3ea9c7fb2704a7fc","slug":"video-in-kurukshetra-chief-minister-naib-saini-targeted-congress-said-they-made-the-poor-even-poorer-people-like-robert-vadra-became-rich-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना; बोले- 'गरीबों को और गरीब किया, रॉबर्ट वाड्रा जैसे लोग बने अमीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना; बोले- 'गरीबों को और गरीब किया, रॉबर्ट वाड्रा जैसे लोग बने अमीर
रियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा करने के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी नीतियां बनाई गईं, जिनसे गरीब और गरीब हुआ, जबकि रॉबर्ट वाड्रा जैसे लोग अमीर बन गए। सैनी ने कहा कि अब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जो भ्रष्टाचार या गलत काम करता है, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
महाभारत अनुभव केंद्र का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने ज्योतिसर में 225 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे महाभारत अनुभव केंद्र का अवलोकन किया और अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे की गुप्त बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट को अगले दो महीनों में यानी नवंबर 2025 तक पूरा कर आम जनता के लिए खोल दिया जाए।
सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पवित्र धरती पर भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से कर्म का अमर संदेश दिया था। इसे धर्म और पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा।
महाभारत अनुभव केंद्र के दो हॉल का उद्घाटन पहले ही पीएम मोदी कर चुके हैं, और शेष तीन केंद्रों का निर्माण कार्य 80% से अधिक पूरा हो चुका है। यह प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीकों जैसे वर्चुअल रियलिटी और इंटरैक्टिव डिस्प्ले के जरिए महाभारत के प्रसंगों को जीवंत करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।