{"_id":"683bdfa03120b69d58079e75","slug":"video-yoga-guru-swami-ramdev-reached-kurukshetra-said-today-is-the-time-for-yoga-not-war-2025-06-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव, बोले- आज युद्व का नहीं योग का समय है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव, बोले- आज युद्व का नहीं योग का समय है
आज का समय युद्व का नहीं योग का है। योग तत्व हमें वैर नहीं बल्कि खुद व दूसरे से प्रेम भाव व आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। योग मानव धर्म से राष्ट्र धर्म व युग धर्म से जोड़ता है। यह कहना है योग गुरु स्वामी रामदेव का।
आज रविवार सुबह वे कुुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे योग साधकों के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चर्चा करेंगे।
योग दिवस कार्यक्रम पवित्र ब्रह्मसरोवर तट पर आयोजित होगा, जिसके चलते स्वामी रामदेव सबसे पहले यहीं पर पहुंचे और पूरा अवलोकन किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कुुरुक्षेत्र योग व अध्यात्म की धरा है और ब्रह्मसरोवर सनातन का महातीर्थ है। यहां से पूरी दुनिया में योग का बड़ा संदेश जाने वाला है। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के ही एक लाख तो पूरे हरियाणा से 10 लाख लोग जुटेंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को योगी करार देते हुए कहा कि वे नायाब भी है और योग को बढ़ावा देने में लगे हैं।
आज हर कोई तनाव में हैं और ऐसे में योग ही ऐसी क्रिया है, जो तनाव को दूर कर सकता है। यह हमारी सभी रोगों से रक्षा करता है। ऐसे में पूरा सांसर योग में भारत का अनुसरण करेगा। न्यायपालिका से लेकर कार्यपालिका तक योग को अहम मान चुकी है, जिसके चलते ही हर कोई योग में रम जाना चाहता है ताकि बेहतर जीवन जीया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।