{"_id":"683b57d9c2348b722d0a5773","slug":"video-there-was-a-stir-after-an-unclaimed-suitcase-was-found-in-malviya-market-of-varanasi-2025-06-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"वाराणसी के मालवीय मार्केट में लावारिस सूटकेस मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, जांच के बाद ली राहत की सांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी के मालवीय मार्केट में लावारिस सूटकेस मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, जांच के बाद ली राहत की सांस
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैदागिन स्थित मालवीय मार्केट में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां दो लावारिस अटैची पड़ी होने की सूचना मिली। अटैचियों को संदिग्ध मानते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बम निरोधक दस्ते की जांच टीम ने दोनों अटैचियों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान आसपास की दुकानों को भी एहतियातन बंद कराया गया। टीम ने पूरी सतर्कता के साथ अटैचियों को खोला, लेकिन राहत की बात यह रही कि दोनों अटैची खाली निकलीं। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दया शंकर सिंह ने बताया कि दोनों लावारिस अटैचियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये अटैची किसकी हैं और यहां कैसे पहुंचीं। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।