{"_id":"683afed0f99f6b794b0041fb","slug":"video-good-work-of-azamgarh-police-aditya-murder-solved-four-accused-arrested-2025-05-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"आजमगढ़ पुलिस का गुडवर्क, आदित्य की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आजमगढ़ पुलिस का गुडवर्क, आदित्य की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में 29 मई 2025 को हुई 20 वर्षीय आदित्य सेठ की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, जिन्हें लालगंज मसीरपुर कट हाईवे से पकड़ा गया। उक्त आरोपियों ने बकाया पैसा को लेकर आदित्य से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी यातायात/एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आदित्य सेठ के भाई सत्यम सेठ ने 29 मई को देवगांव कोतवाली में तहरीर दी कि उनके भाई को दुकान पर सामान लेने के दौरान आरोपियों ने नुकीली धारदार वस्तु से हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस आधार पर पुलिस ने मिर्जापुर निवासी सनोहर चौरसिया, मनोहर चौरसिया, सर्वेश चौरसिया उर्फ नंदू व सुनीता देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम 5.20 बजे लालगंज मसीरपुर कट हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सनोहर चौरसिया ने बताया कि 29 मई की रात नौ बजे आदित्य सेठ उनकी दुकान पर सामान लेने आया था। बकाया रुपये को लेकर पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ। चारों ने मिलकर आदित्य पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला किया। सर्वेश चौरसिया ने चाकू से वार कर आदित्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद वह गिर पड़ा। भीड़ जमा होने पर उन्होंने चाकू दुकान में छिपाया और फरार हो गए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।