Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
In Tohana, Fatehabad, a pack of dogs attacked an old man, he tweeted to the CM and demanded a solution
{"_id":"683aab40878d4bddf70fcb54","slug":"video-in-tohana-fatehabad-a-pack-of-dogs-attacked-an-old-man-he-tweeted-to-the-cm-and-demanded-a-solution-2025-05-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग पर किया हमला, सीएम को ट्वीट कर समाधान की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग पर किया हमला, सीएम को ट्वीट कर समाधान की उठाई मांग
टोहाना के वार्ड दस में अपने किसी कार्य से जा रहे बुजुर्ग पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान वार्ड के पार्षद और पूर्व नगर परिषद के उप प्रधान रामकुमार सैनी ने सीएम को ट्वीट करके संबंधित विभाग से हल करवाने की गुहार लगाई है ताकि दोबारा ऐसी वारदात न हो।
घायल अतर सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे वह घर से सैर के लिए जा रहा था तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। घायल को कई टांके भी आए। इस बारे में पार्षद रामकुमार सैनी ने बताया कि उन्होंने बताया कि वार्ड के मेहता वाली गली, प्राचीन हनुमान मंदिर गली, सेंट मेरी स्कूल वाली गली और हरपाल चौंक पर इन आवारा कुत्तों के झुंड देखे जा सकते है। जिससे बच्चों को कभी भी हमला कर देते है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 10 एरिया में 4 स्कूल है।
आवारा कुत्तों से रेबीज जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और इस गंभीर समस्या का समाधान निकालने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी बदतर हो सकती है। नगर निगम को इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शहरवासियों को इस आतंक से मुक्ति मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।