{"_id":"696dfdac03565d73a00cea8e","slug":"video-7-illegal-weapons-recovered-so-far-in-the-encounter-case-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल: मुठभेड़ मामले में अब तक 7 अवैध हथियार और 97 जिंदा कारतूस किए जा चुके हैं बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल: मुठभेड़ मामले में अब तक 7 अवैध हथियार और 97 जिंदा कारतूस किए जा चुके हैं बरामद
जिला पुलिस ने अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए नारनौल और शहर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर शिवदयाल, उसके साथी करणजीत सिंह और हथियारों को छिपाने वाले तीसरे आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के कब्जे से कुल 7 अवैध हथियार और 97 जिंदा कारतूस बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
डीएसपी भारत भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीआईए नारनौल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मौहल्ला सलामपुरा फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी शिवदयाल ट्रेन द्वारा नारनौल आ रहा है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की, खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक गोली सीआईए इंचार्ज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी थी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर शिवदयाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने शिवदयाल और उसके साथी करणजीत सिंह को मौके से ही दबोच लिया था। पुलिस ने आरोपियों से 2 अवैध हथियार और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। शिवदयाल पर थाना शहर नारनौल में विभिन्न धाराओं के तहत 27 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से आरोपी शिवदयाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और आरोपी करणजीत को पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
जांच में पुलिस ने आरोपी शिवदयाल से पूछताछ के आधार पर मामले के तीसरे आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2 देशी पिस्तौल और 82 जिंदा कारतूस बरामद किए थे, जो शिवदयाल ने उसे छिपाने के लिए दिए थे। आरोपी रविन्द्र को रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी करणजीत रिमांड के दौरान पूछताछ की, जिसकी निशानदेही पर 3 अवैध हथियार व 10 जिंदा कारतूस ओर बरामद किए गए हैं।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने अब तक कुल 7 अवैध हथियार और 97 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जो जिला पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस बरामद हथियारों के स्रोतों का पता लगाने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।