{"_id":"691f0476d3cda968830f3912","slug":"video-mla-kanwar-singh-yadav-inaugurated-the-road-construction-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़: 54 लाख रुपये की लागत से बनेंगी शहर की प्रमुख सड़कें, निर्माण कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़: 54 लाख रुपये की लागत से बनेंगी शहर की प्रमुख सड़कें, निर्माण कार्य शुरू
नगर पालिका की ओर से शहर की दो सड़कों का निर्माण कार्य का वीरवार को शुभारंभ किया गया। करीब 54 लाख रुपये की लागत से दोनों सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक कंवर सिंह यादव ने नारियल फोड़कर दोनों सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिम्मेदारों का दावा 15 दिनों में दोनों सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद शहर से यातायात का दबाव भी कम हो जाएगा।
नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी व जेई नवदीप ने बताया कि करीब 34.50 लाख रुपये की लागत से संत रविदास मंदिर से मोहल्ला वाल्मीकि टी प्वाइंट तक सड़क निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग 335 मीटर लंबा है तथा सीसी बेस पर बनाया जाएगा। वहीं 19 लाख रुपये की लागत से शहर के मोहल्ला वाल्मीकि से 11 हट्टा बाजार तक 300 मीटर तक लंबा व 30 मीटर तक चौड़ा सड़क का निर्माण किया जाएगा। अक्तूबर माह में इस मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर संबंधित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया था। वीरवार को इस मार्ग का नारियल फोड़कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह मार्ग तारकोल बैस से बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ पक्के अतिक्रमण, कबाड़ की दुकानें व पोलों को हटाया जाएगा। 15 दिनों में सड़क निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।