Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Arya Postgraduate College in Panipat created history by winning overall trophy for the 10th time
{"_id":"673866dd9153dd581d0cbe3a","slug":"video-arya-postgraduate-college-in-panipat-created-history-by-winning-overall-trophy-for-the-10th-time","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने 10वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने 10वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 45वें इंटर जोनल युवा महोत्सव में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत ने 10वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। यह आयोजन 12 से 14 नवंबर तक आईबी पीजी कॉलेज, पानीपत में हुआ, जिसमें चार जोन के 70 से अधिक कॉलेजों ने 42 विभिन्न विधाओं में भाग लिया।
आर्य महाविद्यालय ने 16 विधाओं में प्रथम, 8 में द्वितीय, और 5 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस शानदार उपलब्धि के उपलक्ष्य में कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता और अन्य सदस्यों ने विजेताओं और कॉलेज के सांस्कृतिक दल को बधाई दी।
डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि आर्य कॉलेज ने करनाल जोन में 19 बार लगातार जीत हासिल की है और कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि इस बार के प्रदर्शन ने छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को प्रमाणित किया है।
युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डॉ. रामनिवास ने बताया कि आगामी नॉर्थ इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए तैयारी शुरू हो गई है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से 46 प्रतिभागियों में से 38 आर्य कॉलेज के होंगे।
प्रमुख उपलब्धियां:
प्रथम स्थान: माइम, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, ग्रुप डांस (जनरल और हरियाणवी), क्लासिकल डांस सोलो, हरियाणवी स्किट, पॉप सॉन्ग हरियाणवी, वन-एक्ट प्ले, मेहंदी, आदि।
द्वितीय स्थान: पोस्टर मेकिंग, रंगोली, एलोकेशन, फोक इंस्ट्रूमेंटल सोलो, आदि।
तृतीय स्थान: फोक सॉन्ग हरियाणवी, वेस्टर्न वोकल सोलो, इंडियन ऑर्केस्ट्रा, आदि।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।