Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
farmer leaders and contractual employees protested by blocking the road for three hours after the Maha Sammelan In Rohtak
{"_id":"688dae14de86a196ed08ec57","slug":"video-farmer-leaders-and-contractual-employees-protested-by-blocking-the-road-for-three-hours-after-the-maha-sammelan-in-rohtak-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक में किसान नेता व अनुंबंधित कर्मचारियों ने महासम्मेलन के बाद तीन घंटे सड़क जाम कर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में किसान नेता व अनुंबंधित कर्मचारियों ने महासम्मेलन के बाद तीन घंटे सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 02 Aug 2025 11:50 AM IST
मेडिकल मोड स्थित देवी लाल पार्क में शुक्रवार को अनुंबंधित कर्मचारियों की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महासम्मेलन में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य संगठनों ने शामिल होकर पीजीआई प्रशासन के खिलाफ करीब दो घंटे प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी संगठन व अनुंबंधित कर्मचारी मेडिकल मोड से अर्ध नग्न होकर पीजीआई प्रशासन,प्रदेश सरकार व ठेकेदार मुद्दा बाद के नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे।
जहां पहले से मौजूद पुलिस ने अनुंबंधित कर्मचारियों व संगठनों को लघु सचिवालय के अंदर जाने से रोका दिया। अंदर जाने से रोकने पर कर्मचारी व अन्य संगठनों ने सड़क जाम कर दी। मामले की सूचना पर पीजीआई थाना प्रभारी रोशन लाल, आर्य नगर थाना प्रभारी बिजेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया।
लेकिन कर्मचारी व संगठन ने सरकार मुद्दा बाद के नारेबाजी करते हुए तीन घंटे सड़क जाम कर दिया। एडीसी नरेंद्र कुमार से मुलाकात कर कर्मचारियों को एचकेआरएम में शामिल करने की मांग की। इसके बाद एडीसी ने 10 अगस्त तक कर्मचारियों को एचकेआरएम में शामिल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान नेता के नेतृत्व में जाम खोल गया।
किसान नेता नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अनुंबंधित कर्मचारियों को धरना देते हुए दो माह गुजरा गया। सरकार व पीजीआई प्रशासन की ओर से इनको एचकेआरएम में शामिल नहीं किया गया। इसीलिए सभी संगठनों ने कर्मचारियों की मांग पूरी होने के लिए अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया है।
लेकिन एडीसी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार की तरफ से कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर दिया गया। 10 तरीके तक सभी कर्मचारियों को एचकेआरएम में शामिल कर दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती तो 11 अगस्त को किसान संगठनों की ओर से सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सरकार के साथ झगड़े होते है
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ने कहा कि हमारा किसी कर्मचारियों से झगड़ा नहीं है। हम सिर्फ लोगों को न्याय दिलाने के लिए सरकार से झगड़ते है। ठेका कर्मचारियों ने किसान महिला नेता की कार जो हमला किया था। उसे पर वह लोगों माफी मांगने के लिए तैयार है। अगर माफी मांग लेते है तो इस मामले को खत्म कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।