Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : fetus was examined using a portable machine inside car In Sonipat, broker and son were caught
{"_id":"6777d5f3e9dc1073e1070d7d","slug":"video-fetus-was-examined-using-a-portable-machine-inside-car-in-sonipat-broker-and-son-were-caught","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कार के अंदर पोर्टेबल मशीन से की भ्रूण जांच, दलाल व बेटा दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कार के अंदर पोर्टेबल मशीन से की भ्रूण जांच, दलाल व बेटा दबोचा
सोनीपत से सटे दिल्ली की सीमा में कोख के कातिलों का गिरोह सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया। महिला डिकॉय ने भ्रूण लिंग जांच के लिए दलाल से 35 हजार रुपये में सौदा किया था। जिस पर महिला को बवाना बुलाया गया और उसे कार में बैठाकर गांव दरियापुर के पास पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर आरोपी दलाल व उसके बेटे को कार सहित काबू किया है। वहीं, अल्ट्रासाउंड करने वाला युवक भाग निकला। पीसी पीएनडीटी टीम ने बवाना थाना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पानीपत स्वास्थ्य विभाग की गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी पीएनडीटी) टीम को भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिल रही थी। सूचना थी कि सोनीपत या दिल्ली के आसपास भ्रूण लिंग जांच हो रही है। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहुजा ने सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम में सोनीपत पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक और पानीपत के नोडल अधिकारी डॉ. अभय वत्स मुख्य रूप से शामिल रहे।
टीम ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिला डिकॉय को तैयार किया। उनका संपर्क दिल्ली के बवाना निवासी कुसुम से हुआ। भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए दलाल कुसुम व उनके बीच 35 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद महिला डिकॉय ने दलाल के खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर दी थी।
दलाल ने महिला डिकॉय को शुक्रवार सुबह 6:15 बजे दिल्ली के बवाना बुलाया। बवाना पहुंचने के बाद दलाल महिला डिकॉय को मिली। वह डिकॉय को कार में बैठाकर गांव दरियापुर के पास चली गई। वहां बाइक के जरिए अल्ट्रासाउंड करने के लिए पोर्टेबल मशीन लाई गई और कार के अंदर कपिल नाम के युवक ने बिना किसी कागजी कार्रवाई के महिला का अल्ट्रासाउंड किया।
इसके बाद दलाल डिकॉय को छोडऩे कार से बवाना पहुंची तभी पीसी पीएनडीटी टीम ने कार्रवाई कर आरोपी महिला दलाल व चालक उसके बेटे को काबू कर लिया। टीम ने पुलिस को सौंपकर बवाना थाना में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।