{"_id":"674700dc82522134cc0a299e","slug":"video-on-organ-donation-day-in-sonipat-33-people-applied-for-body-and-organ-donation","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में अंगदान दिवस पर 33 लोगों ने शरीर व अंगदान के लिए किया आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में अंगदान दिवस पर 33 लोगों ने शरीर व अंगदान के लिए किया आवेदन
सोनीपत में समाज कल्याण शिक्षा समिति की ओर से बुधवार को 15वां अंगदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 16 लोगों ने पूर्ण शरीर दान के लिए आवेदन किया, जबकि 17 लोगों ने अंगदान के लिए फॉर्म भरा। समिति के प्रधान आनंद कुमार ने सभी को अंगदान के फायदों से अवगत कराया।
प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि आज सरकार की ओर से अंगदान दिवस की 15वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष मानव अंगों के नहीं मिलने के कारण करीब 5 लाख लोगाें की मृत्यु हो जाती है। साथ ही सड़क दुर्घटना में भी कई लोग घायल हो जाते है। हमें ऐसे लोगों का जीवन बचाने व अंगदान करने के लिए आगे आना चाहिए। यह काफी महत्वपूर्ण विषय भी है। अब तक करीब 5000 से ज्यादा लोग मरने के उपरांत अपने अंग दान कर चुके हैं।
कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि मरने के बाद भी हमारा शरीर लोगों के काम आ सकता है। संस्था के सचिव राहुल गुलिया ने बताया कि 15वां भारतीय अंगदान दिवस हमें जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रेरित करता है। समाज कल्याण शिक्षा समिति की ओर से बुधवार को 15वां अंगदान दिवस मनाया गया। संस्था की ओर से जागरूकता के माध्यम से अब तक 26 लोगों के शरीर विभिन्न मेडिकल काॅलेजों में दान करवाए जा चुके हैं। कार्यक्रम में समिति की सुपरीडेंट सिवानी सरोहा, नर्सिंग अधिकारी सुमित बूरा, राहुल दहिया, राजेश कुमार, ममता सरोहा व निकिता व बंटी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।