देश के साथ ही प्रदेश भर में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ ही स्कूल, कॉलेज, न्यायालय और यहां तक की जिले के प्रसिद्ध इंदिरा सागर डैम पर भी एनएचडीसी के द्वारा कई सांस्कृतिक आयोजन किए गए। जिले में प्रमुख रूप से खंडवा नगर निगम के द्वारा गौरीकुंज सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता महापौर अमृता अमर यादव ने की। वहीं, इस कार्यक्रम में विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ ही जिलाधीश अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन और आयुक्त प्रियंका राजावत सहित अन्य बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक भी मौजूद रहे।
गौरीकुंज सभागार में हुए कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके बाद आयुक्त ने अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट कर किया। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित संविधान सभा के सदस्य एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगवंत राव मंडलोई के पौत्र राघवेंद्र राव मंडलोई का स्वागत भी महापौर एवं विधायक सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने किया, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिव्यांग बच्चों के छात्रावास के बच्चों ने डांस और नए भारत का चेहरा विषय पर नृत्य किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं, सुरेंद्र चौबे और उनकी टीम ने संविधान विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसे भी दर्शकों ने खूब सराहा।
इंदिरा सागर पॉवर स्टेशन में भी आयोजन
खंडवा के पुनासा ब्लॉक स्थित एनएचडीसी इंदिरा सागर पॉवर स्टेशन में भी देश के संविधान दिवस के अवसर पर संविधान में आस्था, निष्ठा एवं पूर्ण विश्वास व्यक्त करने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परियोजना कार्यालय परिसर में परियोजना प्रमुख अजीत कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान निष्ठा की शपथ दिलाई। जहां बड़ी संख्या में अधिकारी जिनमें महाप्रबंधक (सिविल) गोपाल खंडेलवाल, महाप्रबंधक (आईटी) एचपी सिंह, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) रेशमा संजीव सहित सभी विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
26 नवंबर को संविधान अंगीकृत किया गया
वहीं, इस दौरान परियोजना के अजीत कुमार ने बताया कि संविधान दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 26 नवंबर 1949 को देश के संविधान सभा द्वारा अंगीकार करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ और संविधान सभा द्वारा दो साल 11 महीने और 18 दिन में हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ, जिसे 26 नवंबर को अंगीकृत किया गया। इसी के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ और यह दिन गणतंत्र दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। यह सभी भारतीय के लिए गौरव का क्षण है।
संविधान की प्रस्तावना में ही मूल भाव
इधर, संविधान दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा की अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ममता जैन की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीषगण, न्यायालीन अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। ममता जैन ने बताया कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ही संविधान का मूल भाव अंकित है। इसके साथ ही इस अवसर पर ममता जैन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीलकंठेश्वर महाविद्यालय, सीवी रमन महाविद्यालय, मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
वकीलों ने भी मनाया संविधान दिवस
मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के सामने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर खंडवा जिले के अधिवक्ताओं ने भी माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान अधिवक्ता दशरथ सिसोटे ने बताया कि आज के ही दिन 26 नवम्बर 1949 को देश का संविधान बनकर तैयार हुआ।

संविधान दिवस मनाते हुए