{"_id":"673ef4b73c3aeba3fd0af44f","slug":"video-players-are-striving-to-win-in-sonipats-inter-college-sports-competition","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत के अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी लगा रहे जीत का जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत के अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी लगा रहे जीत का जोर
द सोनीपत हिंदू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल सोसाइटी की तरफ से गोहाना रोड स्थित हिंदू कॉलेज ऑफ फार्मेसी के खेल मैदान में अंतर-महाविद्यालय स्पोर्ट्स-ओ-मैनिया 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई।
हिन्दू संस्था के प्रधान राजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में हिंदू संस्था के विभिन्न महाविद्यालयों की 78 टीमों के करीब 800 खिलाड़ियों ने भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बाॅस्केटबाल, वाॅलीबाॅल, शतरंज, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेनिस स्पर्धाएं आयोजित कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से शरीर तंदरुस्त के साथ जीवन के विकास में भी अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने सभी काे खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, रिले दौड़ के मुकाबले कराएं गए। इस दौरान डाॅ. विशाल दहिया, डाॅ. सुनीता, चिराग रोहिला, अर्जुनदेव मित्तल, सतीश मित्तल, देवेंद्र कुमार वर्मा, वेद प्रकाश, विनय कंसल, प्राचार्य डाॅ. नवीन कुमार मलिक, डाॅ. शिवानी ठाकुर, डाॅ. अरुण मित्तल, डाॅ. हीरामणि, डाॅ. सोनिया आनंद, डाॅ. बिपाशा अग्रवाल व डाॅ. अर्चना गुप्त मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।