{"_id":"6777d29fcd29b5808b06c4f2","slug":"video-thieves-broke-into-sonipat-by-breaking-the-roof-and-tried-to-cut-the-atm","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में छत तोड़कर घुसे चोर, एटीएम को काटने की कोशिश की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में छत तोड़कर घुसे चोर, एटीएम को काटने की कोशिश की
सोनीपत के बहादुरगढ़ हाईवे पर बीसवां मील के पास चोरों ने निजी फाइनेंस कंपनी के एटीएम का गैस काटकर से काटने की कोशिश कर डाली। चोर एटीएम कक्ष की छत तोडक़र अंदर घुसे थे। हालांकि चोर एटीएम को नहीं काट पाए। एटीएम संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीसवां मील निवासी सत्यनारायण ने बताया कि वह मनी ट्रांसफर, रेलवे टिकट व फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं। उन्होंने दुकान में हिताची फाइनेंस कंपनी का एटीएम लगा रखा है। रात को चोरों ने एटीएम कक्ष की छत तोड़ दी और अंदर घुस गए। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की। चोरों ने सीसीटीवी के तार काट दिए और सीसीटीवी को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया। वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो मामले का पता लगा। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को नीचे से काटकर नकदी निकालने की कोशिश की थी। हालांकि चोर नकदी नहीं निकाल सके। दुकान में काफी नुकसान पहुंचाया गया है।
एक दिन पहले डाले गए थे करीब ढाई लाख
सत्यनारायण ने बताया कि एटीएम में एक दिन पहले ही करीब ढाई लाख रुपये की नकदी डाली गई थी। दिन के समय लोगों ने एटीएम से नकदी निकाली। ऐसे में एटीएम में कितनी नकदी चोरी होने से बची है इसका पता कंपनी के अधिकारियों के आने के बाद लग सकेगा।
पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही
मामले की सूचना राई थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। एटीएम कक्ष के सीसीटीवी को तोड़ा गया है।
राई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम से नकदी चोरी की कोशिश की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। -रविंद्र सिंह, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।