{"_id":"67a20fcb9d9107b829011ef8","slug":"video-work-of-installing-shed-on-platform-number-one-of-sonipat-railway-station-started","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड लगाने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड लगाने का काम शुरू
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर शेड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसके तहत लोहे के पिलर खड़े कर दोनों तरफ एंगल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शेड डालने का काम किया जाएगा।
अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से करीब 40 हजार से अधिक यात्री रोजाना आवागमन करते हैं। रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक शेड की सुविधा के लिए लोहे के पिलर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही शेड लगाने का काम किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को मार्च माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यही कारण है कि यहां देर रात तक काम किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर-एक पर सोमवार रात पिलर खड़े करने का काम किया गया। साथ ही साइड के एंगल भी लगाए गए हैं। प्लेटफार्म के साथ ओएचई वायर की स्पोर्टिंग तार कहीं शेड को ना छू जाए, इसलिए उसे भी हटाकर दूसरी जगह लगाया गया है।
ए ग्रेड श्रेणी में शामिल सोनीपत स्टेशन को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से 6 अगस्त 2023 को पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी। यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से यहां करीब 29 करोड़ रुपये से आधुनिकीकरण किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत स्टेशन पर पहले लगे सभी शेड हटा दिए गए हैं। अब यात्रियों के लिए यहां आधुनिक शेड लगाने का काम किया जा रहा है।
-अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। भवन निर्माण में तेजी लाने के साथ शेड लगवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। -हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।