{"_id":"67a05b361545ecbd040f1770","slug":"video-indefinite-dharna-by-vendors-against-supertech-in-noida","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सुपरटेक के खिलाफ वेंडर्स का अनिश्चितकालीन धरना, नहीं चुकाया बकाया; करोड़ों रुपये फंसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सुपरटेक के खिलाफ वेंडर्स का अनिश्चितकालीन धरना, नहीं चुकाया बकाया; करोड़ों रुपये फंसे
नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 03 Feb 2025 11:29 AM IST
सुपरटेक प्रोजेक्ट में काम करने वाले वेंडर्स का बकाया नहीं चुकाया जा रहा है। करोड़ों रुपये फंसे होने की वजह से आज (सोमवार) से सभी वेंडर्स सुपरटेक के खिलाफ सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक हेड ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन श्री श्याम वेंडर्स एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है और इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बंगलुरू और मेरठ समेत 16 प्रोजेक्टों के सभी वेंडर्स शामिल होंगे जिन्होंने सुपरटेक के साथ काम किया है और अबतक बकाया नहीं मिला है। रविवार को सेक्टर 118 में श्री श्याम वेंडर्स ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भाटी समेत अन्य सदस्यों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही और ठोस समाधान नहीं निकला, तो कुछ वेंडर्स को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए भी मजबूर होना पड़ सकता है। इनका कहना है कि हमारा करोड़ों रुपया सुपरटेक के पास फंसा हुआ है और हमारा परिवार सड़क पर आ गया है। करीब 500 से अधिक ठेकेदार इस संकट से जूझ रहे हैं। जिनका 200 करोड़ से अधिक रुपया फंसा हुआ है। वर्मा इंजीनियर्स एंड कॉन्ट्रेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रमोद वर्मा ने बताया कि वह सुपरटेक लिमिटेड कंपनी में 2011 से लगातार कार्यरत हैं। 25 मार्च 2022 को सुपरटेक लिमिटेड के दिवालिया घोषित होने के बाद कंपनी के अध्यक्ष और आईआरपी के अनुरोध पर हमने दोबारा विश्वास जताते हुए कार्य जारी रखा। हमें लिखित आश्वासन दिया गया था कि दिवालिया प्रक्रिया के बाद किए गए सभी कार्यों का भुगतान समय पर किया जाएगा। हालांकि हमारे लगातार कार्य करने के बावजूद आईआरपी ने 16 परियोजनाओं को एनबीसीसी को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव कोर्ट से पारित करवा दिया, लेकिन हमारे भुगतान के संबंध में कोई ठोस समाधान नहीं निकला। महासचिव अनुभव चौधरी ने बताया कि हमने लगातार अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। बैंक से लिया गया कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। सप्लायर भुगतान की मांग कर रहे हैं। करीब 3-4 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। हमारे कर्मचारी गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। हम सुप्रीम कोर्ट, एनसीएलटी और अन्य न्यायालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला है। इस दौरान संयुक्त अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, संयुक्त सचिव कुलदीप अरोड़ा, लाल सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।