{"_id":"695635ed50b9a9f4c5059fe3","slug":"video-the-38th-national-road-safety-month-was-launched-in-bilaspur-district-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: जिला बिलासपुर में 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: जिला बिलासपुर में 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ
परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता की शपथ दिलाई। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और अमूल्य मानव जीवन की रक्षा करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। सड़क सुरक्षा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग तथा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। बताया कि 1 जनवरी को जिला, उपमंडल, तहसील, खंड और ग्राम पंचायत स्तर पर सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी विभागों के अलावा शहरी निकाय, पंचायती राज संस्थान, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। 2 और 3 जनवरी को मोटर वाहन अधिनियम की अनुपालना से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 5 से 7 जनवरी के बीच जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। 8 और 9 जनवरी को सड़क सुरक्षा वालंटियर की पहचान और उनके प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे। 12 से 14 जनवरी तक ओवरस्पीड, लेन अनुशासन और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 15 से 17 जनवरी तक परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 19 से 21 जनवरी के दौरान वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 से 24 जनवरी तक जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, निबंध लेखन और सड़क सुरक्षा वॉक जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। 24 से 26 जनवरी के दौरान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 23 और 30 जनवरी को टैक्सी, बस, ऑटो, ट्रक सहित सभी वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम और सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और ओवरलोडिंग से बचें। साथ ही दुर्घटना की स्थिति में घायलों की सहायता कर ‘गुड समैरिटन राह-वीर योजना’ के तहत जीवन रक्षक बनने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।